चंदौली, नवम्बर 25 -- सैयदराजा, हिन्दुस्तान संवाद। सैयदराजा जमानिया मार्ग फ्लाई ओवर के पूर्वी छोर से सटा पुराना जीटी रोड मार्ग उपर नीचे होने से राहगीरों को आवागमन में काफी दिक्कत हो रही थी। कारण कि फ्लाई ओवर पर जाने वाली सड़क उंची हो गई थी जबकि उससे सटा पुराना जीटी रोड काफी नीचे हो गया था। जिससे बाइक और साइकिल सवार गिरकर उसमें चोटिल हो रहे थे। जनहित की समस्या को हिन्दुस्तान में प्रकाशित होने के बाद लोक निर्माण विभाग ने सड़क की मरम्मत करा दी। जिससे लोगों को आवागमन में काफी सुविधा हो रही है। सैयदराजा जमानिया मार्ग फ्लाई ओवर के पूर्वी छोर से सटा पुराना जीटी रोड मार्ग उपर नीचे होने की समस्या को हिन्दुस्तान ने 16 नवंबर को 'बेढंग है सड़क, दोपहिया वाले जरा सभलकर चलें' शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। इसके बाद संबंधित विभाग ने गिट्टी डालने के बाद उसे...