चंदौली, नवम्बर 15 -- पड़ाव, हिन्दुस्तान संवाद। पड़ाव चौराहा चंदौली जिले का प्रवेश द्वार होने के साथ ही काफी व्यस्त चौराहे के रूप में जाना जाता है। जहां प्रतिदिन विभिन्न जगहों से काफी संख्या में में लोगों का आवागमन होता है लेकिन पड़ाव चौराहे पर रामनगर रोड पर सड़क किनारे निजी बसों के खड़े होने से राहगीरों, नौकरी पेशा और स्थानीय दुकानदारों को दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है। जाम की स्थिति भी हमेशा बनी रहती है। बावजूद यातायात विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिससे राहगीरों, दुकानदारों और स्थानीय लोगो में काफी रोष उत्पन्न है। स्थानीय निवासी संजय कहते हैं कि चौराहे पर वाहन स्टैंड नहीं होने के बावजूद रामनगर की तरफ घूमते ही अंग्रेजी और देशी शराब के दुकान के सामने काफी संख्या में बसों को सुबह से शाम तक क्रमानुसार सड़क पर लगवा दिया जाता ...