चंदौली, नवम्बर 25 -- चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद। चंदौली से बिहार और वाराणसी सहित पूर्वांचल के कई जिलों को जोड़ने वाले गंगा पर बने बलुआ पक्के पुल पर रात में चलना मुश्किल हो रहा है। पुल चालू होने के आठ साल बाद भी पुल पर लाइट लगाने का इंतजाम नहीं हो पाया जबकि इस पुल से दिन रात आवागमन होता है। सबसे अधिक परेशानी जाड़े के दिन में होती है। जब कोहरा छा जाता है तो पुल से गुजरना मुश्किल होता है। जिससे हमेशा दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। वहीं सुनसान होने पर छिनैती होने की भी आशंका बनी रहती है। इसके लिए राहगीरों और स्थानीय लोगों ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से कई बार गुहार लगाई लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। जिले के बलुआ में बना पुल वाराणसी जनपद सहित जौनुपुर, भदोही, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ को जोड़ता है। वहीं चहनियां से सकलडीहा, सैयदराजा से चंद...