चंदौली, दिसम्बर 16 -- शिकारगंज, हिन्दुस्तान संवाद। चकिया विकास क्षेत्र में भोका बंधीं से निकली उचेहरा माइनर पर बनाई गई सड़क इन दिनों पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। दशकों पूर्व ग्रामीणों की सुविधा को ध्यान में रखकर तैयार की गई यह सड़क अब खोखली पड़ चुकी है। जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे होने से राहगीरों का चलना मुश्किल हो गया है। बारिश के मौसम में यह समस्या और अधिक विकराल रूप ले लेती है। जिससे न केवल वाहन चालकों को परेशानी होती है बल्कि पैदल चलने वाले भी आए दिन चोटिल हो रहे हैं। सितंबर अक्तूबर महीने में आई बाढ़ और बारिश के बाद सड़क की गिट्टियां बिखर गई है। स्थित और भी बदतर हो गई। आलम यह है कि सड़क पर पैदल चलना भी खतरे से कम नहीं है। वर्तमान में सड़क पर धूल उड़ रही और वाहनों चालकों सड़क और उड़ती धूल दोनों से दोचार होना पड़ रहा है। ग्रामीण कमलेश पति कु...