चंदौली, नवम्बर 11 -- चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद। शहर के साथ ही ग्रामीणों को शुद्ध और साफ पानी पीने को मिले इसके लिए जल जीवन मिशन के तहत गांवों में ट्यूबवेल से लेकर ओवरहेड टैक का निर्माण कराया जा रहा है। इसके लिए ब्लाकवार कार्य भी चल रहा है। भूमिगत पाइप लाइन भी डाली जा रही है। मगर चहनियां विकास क्षेत्र के मटियरा गांव में तीन साल से ट्यूबवेल से लेकर ओवरहेड टैंक का निर्माण कार्य चल रहा है और अब तक पानी टंकी का कार्य पूरा नहीं हो पाया है। ऐसे में ग्रामीणों को इस गर्मी में भी पानी मिलना मुश्किल लगने लगा है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने इसका कार्य जल्द पूरा कराकर पेयजल आपूर्ति शुरू कराने की मांग की है। मटियरा और विशेश्वरपुर दोनो एक गांव सभा है। गांव की कुल आबादी लगभग तीन हजार है। यहां पानी की जटिल समस्या है। गांव के बाबूलाल यादव क...