चंदौली, नवम्बर 11 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। नगर पालिका परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 7 में इस समय जलभराव के कारण लखमीपुर के वाशिंदें नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। यहां पिछले कई माह से सड़क पर पानी भर जाने से आवागमन करना मुश्किल हो गया है, लेकिन लाचारी में लोग आवागमन कर रहे हैं। मोहल्ले के लोगों ने आरोप लगाया है कि कई बार विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों से शिकायत किया गया लेकिन अभी तक समस्या का समाधन नहीं किया गया। वही समस्या दूर न होने पर लोगों में आक्रोश दिख रहा है। संजय यादव का कहना है कि जब तक नगर में सीवर का कार्य नहीं होगा तब तक ऐसी स्थिति से निजात पाना मुश्किल है। पिछले कई महीनों से वार्ड नंबर 7 के गांधीनगर, लखमीपुर विकास नगर कई क्षेत्रों में हर जगह लोग जलभराव की समस्या से जूझ रहे है। जहां मुख्य मार्ग पर दो फीट पानी लगा रहता है,व...