गोरखपुर, सितम्बर 18 -- कभी हमेशा गुलजार रहने वाला मोहद्दीपुर का चार फाटक रोड इन दिनों अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। अव्यवस्था की मार झेल रहे इस रोड के व्यापारियों की समस्या पर ध्यान देने वाला कोई नहीं है। नगर निगम ने करीब 30 साल पहले चार फाटक रोड पर सड़क के किनारे दुकानें और प्रथम तल पर आवासीय भवन बनवाए थे। जिनमे करीब 175 छोटी, बड़ी दुकानें और 50 के करीब आवास हैं। वहीं सड़क के दूसरी ओर हजारों की आबादी निवास करती है। इन दुकानों के पीछे रेलवे की कॉलोनी बसी है जिनमें सैकड़ों कर्मचारी रहते हैं। मोहद्दीपुर, बिछिया और रेलवे कॉलोनी में रहने वालों के लिए मुख्य बाजार है। लेकिन जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते यह बाजार और यहां के व्यापारी दुर्दशा के शिकार हो गए हैं। गोरखपुर। शहर के दो हिस्सों को जोड़ने वाले चार फाटक रोड पर करीब डेढ़ दशक पहले फ्लाईओ...