गोरखपुर, अगस्त 21 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता गोरखपुर विकास प्राधिकरण के कर्मचारियों ने बुधवार को इंदिर बाल विहार गोलघर के निकट जीडीए टॉवर में स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान बिल्डिंग के पीछे और पार्किंग एरिया में पड़े कचरे के ढेर को एकत्र किया गया। वहीं, जीडीए टॉवर के सभी आवंटियों से अपील किया कि वे कचरा उठाने वाली गाड़ी में ही कचरा डाले न कि इधर उधर फेंके। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने 19 अगस्त के अंक में बोले गोरखपुर की कड़ी में जीडीए टॉवर के आवंटियों की शिकायतों को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। 'गंदगी, अव्यवस्था-अवैध कब्जे से व्यावसायिक गतिविधियां सिमटीं शीर्षक से प्रकाशित खबर का प्राधिकरण उपाध्यक्ष आनंद वर्धन ने संज्ञान लिया। बुधवार को सहायक अभियंता राजबहादुर सिंह की अगुवाई में जीडीए टॉवर में स्वच्छता अभियान चला। अभियान के दौरान टॉय...