गोरखपुर, जुलाई 24 -- गोरखपुर। मुख्य संवादादाता महाराणा प्रताप नगर, वार्ड संख्या 42 के ग्रीन सिटी इलाके की सड़कें त्वरित आर्थिक विकास परियोजना में 10.93 लाख रुपये से सीसी बनाई जाएंगी। इसके अलावा जलनिकासी के लिए सभी गलियों में आरसीसी नालियां भी बनाई जाएगी। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान ने बोले गोरखपुर की कड़ी में 13 जून के अंक में 'बारिश के पहले जलनिकासी व सड़कों का निर्माण पूरा करें शीर्षक से प्रमुखता से इलाके की समस्या को प्रकााशित किया था। सड़क और नाली निर्माण के लिए ग्रामीण अभियंत्रण ने ठेकेदार फर्म के चयन के लिए निविदा की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सहायक अभियंता सच्चिदानंद ने बताया कि 19 अगस्त तक निविदा की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद चयनित फर्म निर्माण कार्य शुरू कर देगी। ग्रीन सिटी फेज 01 और फेज 02 की छूटी हुई सभी सड़कों को सीसी बनाने के...