गोरखपुर, अगस्त 15 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता इलाहीबाग में खुले नाले में गिर कर साल की आफरीन की मौत के बाद जागा निगम लगातार दूसरे दिन भी सक्रिय रहा। खुले मैनहोल, क्षतिग्रस्त सड़कों और अधूरे नालों के स्लैब से ढकने का अभियान चला। जहां स्लैब रखने के लिए तैयार नहीं था, वहां बैरिकेडिंग और सुरक्षा पट्टिका लगाई गई ताकि जलभराव की स्थिति में किसी प्रकार की जनहानि न हो। यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। सोमवार को शहीद बंधू सिंह नगर में आफरीन की मौत के बाद आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान ने बोले गोरखपुर की कड़ी में शहीद बंधू सिंह नगर के इलाहीबाग में जनता के बीच संवाद किया था। इसे 13 अगस्त के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया था। लिहाजा बुधवार को 18 वार्डो में कार्रवाई हुई। इसी कड़ी में वार्ड 57 रायगंज में नार्मल रोड पर और 56 रघुवीर सहाय फिराक नगर में क्षेत...