गोरखपुर, फरवरी 14 -- Gorakhpur News शाहपुर रोड स्थित पासपोर्ट ऑफिस शहर का एक लैंडमार्क भी है। इस ऑफिस को लोग पासपोर्ट बनवाने या फिर पासपोर्ट में हुई गलती को ठीक कराने के लिए ही नहीं बल्कि सामने लगने वाली भीड़ की वजह से भी पहचानते हैं। शायद ही कोई दिन गुजरता है जब दफ्तर खुला हो और बाहर कम से कम 150 लोगों की कतार न लगी हो। लेकिन यहां पर मूलभूत सुविधाएं तक नहीं हैं। न बाहर छांव का इंतजाम है, न ही एक अदद शौचालय। बैठने की सुविधा तो दूर की कौड़ी है। प्यास लगने पर पानी तक खरीदकर पीना पड़ता है। गोरखपुर। सर्दी, गर्मी हो या बरसात, पासपोर्ट संबंधी काम के लिए आने वाले लोगों को हर मौसम में दुश्वारियां झेलनी पड़ती है। वैसे तो सामान्य पासपोर्ट बनवाने का समय 20 से 45 दिन ही निर्धारित है, लेकिन भीड़ की वजह से यह संभव नहीं हो पाता है। ऊपर से अगर बाहर फार्म भरने...