गोरखपुर, मार्च 1 -- Gorakhpur News। शिवजीनगर वार्ड संख्या 73 में मिर्जापुर मुण्डेरी चक और मिर्जापुर गोड़ियाना के नागरिक वर्षों से मूलभूत सुविधाओं की कमी से जूझ रहे हैं। कहने के लिए तो ये महानगर के निवासी हैं लेकिन यहां की हालत गांव से भी बदतर है। आवास, बिजली, सड़क, जलापूर्ति और सफाई जैसी समस्याओं को लेकर नागरिकों में आक्रोश है, लेकिन निगम प्रशासन से कोई ठोस समाधान नहीं मिल पा रहा। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान के साथ बातचीत में यहां के लोगों ने अपनी समस्याओं पर खुलकर बात की। गोरखपुर। वजीनगर वार्ड के मिर्जापुर मुण्डेरी चक और मिर्जापुर गोड़ियाना क्षेत्र के निवासियों को मूलभूत सुविधाएं भी मयस्सर नहीं हो पा रही हैं। हार्बर्ट बांध पर नदी की ओर दशकों से आबाद मुण्डेरी चक के 50 परिवार जमीन के मालिकाना हक के साथ बुनियादी सुविधाओं के लिए जूझ रहे हैं। उ...