गोरखपुर, अक्टूबर 1 -- जीएसटी का नया स्लैब लागू हुए सप्ताह भर से अधिक का समय हो रहा है। लेकिन इसे लेकर बहुत कुछ धुंधला है। बीमा, ऑटोमोबाइल समेत कुछ चुनिंदा सेक्टर छोड़ दें तो ग्राहकों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है। टूथपेस्ट, शैंपू, बिस्किट, नमकीन, आइसक्रीम, साबुन जैसे दर्जनों उत्पाद में नई एमआरपी वाली पैकिंग नहीं आने से रिटेलर ग्राहकों के हिस्से का मुनाफा उड़ा रहे हैं। वहीं रिटेलर दलील दे रहे हैं कि ज्यादातर दुकानदार समाधान योजना में हैं या फिर उन्होंने जीएसटी में रजिस्ट्रेशन ही नहीं कराया है। ऐसे में खरीद रेट से कम बिक्री का उनके पास विकल्प ही नहीं है। थोक कारोबारी कह रहे हैं कि सरकार ने बीच महीने में जीएसटी लागू कर मुश्किल में डाल दिया है। दो पार्ट में जीएसटी रिटर्न दाखिल करने से विभागीय नोटिस का खतरा बना हुआ है। जीएसटी में नये बदलाव को ले...