गोरखपुर, फरवरी 20 -- Garekhpur news: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं की राहें आसान नहीं हैं। इन्हें परीक्षा फॉर्म भरने से लेकर परिणाम आने तक कई चरण और प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है। लेकिन इन सबके बीच पेपर लीक मुसीबत बन जाता है। इतना ही नहीं वैकेंसी आने की कोई समय-सीमा न होना भी इनके सामने कईं मुश्किलें खड़ी कर दे रहा है। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान से बातचीत में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों ने बेबाकी से अपनी बात रखी। सभी की एक ही डिमांड है कि समय से वैकेंसी आ जाए तो परीक्षा पास कर कॅरियर बनाना आसान होगा। लेकिन वैकेंसी न आने से हर साल प्रतियोगी छात्रों की बढ़ती संख्या उनके बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा कर नौकरी पाने की राह को और कठिन बना दे रहा है। ¦गोरखपुर। बैंक, एसएससी, पुलिसभर्ती जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं ...