गोरखपुर, जून 4 -- Gorakhpur news: गोरखपुर देवरिया मार्ग के वार्डों चंद्रशेखर आजाद चौक (70), रघुपति सहाय फिराक नगर (56), सिविल लाइन द्वितीय (72), गोपलापुर (19), भरवलिया (37) वार्डों में पिछले वर्षों की अपेक्षा जलभराव से राहत के लिए काफी कदम उठाए गए हैं। लेकिन यहां निर्माणाधीन अधूरे नालों, उनके निर्माण की धीमी गति और बड़े और छोटी नालियों में सफाई के बाद भी नागरिकों द्वारा फेंका जा रहा कचरा, भवन निर्माण का मलबा, पालिथीन और थर्माकोल बारिश के दिनों में जलभराव का सबब बनेंगे। बोले हिन्दुस्तान की कड़ी जलभराव के विरुद्ध में पेश है हिन्दुस्तान की ग्राउंड रिपोर्ट... गोरखपुर। मानसून की दस्तक से पहले ही जलनिकासी की समस्या चिंता बढ़ाने लगी है। नगर निगम, विकास प्राधिकरण और लोक निर्माण विभाग द्वारा किए जा रहे अधूरे या धीमी गति से चल रहे निर्माण कार्य, सा...