गोरखपुर, फरवरी 13 -- Gorakhpur News: शहर तेजी से बदल रहा है। इस बदलाव के साथ समस्याओं की भी प्रकृति बदल रही है। कभी संकरी सड़कें जाम की वजह हुआ करती थीं लेकिन अब ऐसा नहीं है। ज्यादातर सड़कें फोरलेन हो गईं तो अतिक्रमण जाम का कारण बन गया। पिंक टॉयलेट हो या पिंक ऑटो शहर में इसकी शुरुआत काफी पहले हुई लेकिन अभी नाकाफी ही कही जाएंगी। आधी आबादी के हक में नियम कानून के साथ योजनाएं भी आ रही हैं लेकिन उनका लाभ उतनी तेजी से नहीं मिल रहा है जितनी तेजी से मिलनी चाहिए। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान के साथ बातचीत में महिलाओं ने बेबाकी से न सिर्फ अपनी दिक्कतें साझा कीं बल्कि समाधान के लिए भी सुझाव दिए। गोरखपुर। आधी आबादी को पूरी भागदारी सिर्फ नारा बनकर रह गया है। महिलाओं को अपने अधिकारों के लिए अभी भी संघर्ष करना पड़ रहा है। बाजार में पिंक टॉयलेट की योजना ...