गोंडा, नवम्बर 12 -- पुस्तकालय ऐसा स्थान है जहां पढ़ने के लिए तरह-तरह की पुस्तकें आसानी से मिल जाती हैं। यहां ज्ञान-विज्ञान और साहित्य के विशाल सागर में बिखरे मोतियों से परिचय होता है। पाठक सम-सामयिक घटनाक्रमों से बाखबर होते हैं, तो नई पीढ़ी भी प्रतिस्पर्धाओं की तैयारियों के लिए जरूरी सामग्री खोजती है। गोण्डा। हर छात्र-छात्रा का सपना है कि वह अपने जीवन में सफलता के नए आयाम छुए ताकि घर-परिवार का नाम रोशन होने के साथ उसकी जिदंगी भी आसान हो। मौजूदा दौर में अधिकांश युवाओं के मन में पहली इच्छा सरकारी नौकरी मिल जाने की रहती है। इसे पाने के लिए वह दिन-रात एक कर देते हैं। जिले मे बैंक और समूह ग की भर्ती तैयारी को लेकर सिर्फ एक आध कोचिंग हैं। जिले के कस्बाई इलाकों में युवाओं के द्वारा डिजिटल लाइब्रेरी की मांग काफी उठाई गई है। क्षेत्र के युवाओं को उ...