गोंडा, दिसम्बर 4 -- जिले में चारों तहसीलों के कस्बों से लेकर ग्रामीण इलाकों तक आवारा कुत्तों और बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। आलम यह है कि हर गली, चौराहे और मोहल्ले में कुत्तों के झुंड खुलेआम घूमते नजर आते हैं। कुत्तों के चलते आमजन खासकर बच्चे खौफ में रहते हैं। गोण्डा। जिले में बंदरों और आवारा कुत्तों का बढ़ता आतंक लोगों के लिए बड़ी समस्या बन गया है। शहर हो या गांव, हर सड़क, गली और मोहल्ले में इनकी संख्या लगातार बढ़ रही है। हिन्दुस्तान की मुहिम बोले गोंडा में लोगों ने कहा कि चौक चौराहों से लेकर गांवों की पगडंडियों और खेतों तक बंदरों और आवारा कुत्तों का झुंड जब तक हमला कर देते हैं। यही नहीं सड़कों पर आवारा कुत्तों के चलते अक्सर हादसे भी हो जाते हैं। इससे बाइक सवार गिरकर जख्मी हो जाते हैं। गांवों में बंदरों के झुंड किसानों की फसलों को नुक...