गोंडा, नवम्बर 20 -- जिले के गोण्डा-बलरामपुर मार्ग पर शहर की सीमा पार करते ही तीन किलोमीटर के भीतर पड़ने वाली इंद्रापुर और सुभागपुर रेलवे क्रॉसिंग पर जाम की समस्या अब एक आम बात हो गई है। इस मार्ग से हर दिन हज़ारों की संख्या में लोग गोंडा और राजधानी लखनऊ तक सफर करते हैं। गोण्डा। जिले के बलरामपुर रोड के पंडरी कृपाल क्षेत्र अंतर्गत स्थित इंद्रापुर रेलवे क्रॉसिंग पर दिनभर जाम से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इस मार्ग से हर दिन बीस हजार से अधिक छोटे-बड़े वाहनों का गुजरना होता है। रेलवे क्रॉसिंग बंद होने से सुबह दफ्तर व दैनिक कामों के लिए जा रहे लोगों और मरीजों को काफी समस्याएं हो रही है। बलरामपुर से राजधानी लखनऊ का सफर भी इसी मार्ग से होता है। क्रॉसिंग के पार पंडरी कृपाल ब्लॉक के कंधरा तेजी, कुरसहा, पांडे पुर, भवनियापुर और इटियाथोक...