गोंडा, जुलाई 9 -- किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए आवागमन की सुविधा होना बहुत जरूरी है। शासन-प्रशासन जिले में सड़कों के विकास पर खासा ध्यान दे रहा है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से लेकर विभिन्न योजनाओं के तहत कई विभाग सड़कों का निर्माण कराते हैं। गोण्डा। जिले के रुपईडीह ब्लॉक अंतर्गत कौड़िया-जगदीशपुर मार्ग से जेठ पुरवा को जाने वाली पक्की सड़क पूरी तरह से टूटकर गड्ढों में तब्दील हो गई है। यह सड़क सरकार की गड्ढा मुक्त योजना की धरातल पर हकीकत बयां कर रही है। कमोवेश यही हाल वजीरगंज से झिलाही को जोड़ने वाली सड़क का है। स्थानीय लोग कई सालों से जनप्रतिनिधियों और अफसरों से इन सड़कों के निर्माण की गुहार लगाते-लगाते थक चुके हैं। हर बार इन लोगों को सिर्फ आश्वासन की घुट्टी पिलाई जाती है। स्थानीय लोगों ने हिन्दुस्तान की मुहिम बोले गोंडा के तहत सड़को...