गोंडा, अक्टूबर 28 -- महिलाएं दूसरों से ज्यादा अपनों के जुल्म का शिकार हो रही हैं। हाल ही के दो दिनों में दो महिलाओं की हत्या हुई है। हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उनके अपनों ने ही की है। नगर कोतवाली क्षेत्र के पंडित पुरवा में महिला को उसके ही बेटे ने सिलबट्टे से वार कर मौत के घाट उतार दिया। बेटा छोटे भाई को मृतक आश्रित कोटे से पिता की जगह नौकरी देने से नाराज था। गोण्डा। वैसे तो जिले में मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत महिला एवं बालिका सुरक्षा, सम्मान तथा आत्मनिर्भरता को सुदृढ़ बनाने के लिए जिले के राजपत्रित अधिकारी व एण्टी रोमियो स्क्वायड टीमों द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। इस दौरान टीमें गांवों, कस्बों एवं सार्वजनिक स्थलों पर चौपाल लगाकर स्थानीय महिलाओं एवं बालिकाओं से सीधा संवाद स्थापित कर रही है...