गोंडा, दिसम्बर 30 -- मंडल मुख्यालय पर होने के बाद भी रोडवेज बस स्टेशन की बदहाली दूर होने का नाम नहीं ले रही है। तकरीबन छह दशक पहले बने रोडवेज बस स्टेशन पर अब पर्याप्त जगह नहीं है। हिन्दुस्तान की मुहिम बोले गोंडा में यात्रियों ने कहा कि जिले का बस स्टेशन मूलभूत सुविधाओं और जगह की कमी से जूझ रहा है। गोण्डा। जिले का बस स्टेशन मूलभूत सुविधाओं की कमी से जूझ रहा है। परिसर में जगह की कमी के चलते अधिकतर बसें बाहर सड़क किनारे खड़ी होतीं है। इससे बस अड्डा के संपर्क मार्ग पर दिनभर समय जाम की समस्या बनी रहती है। जिले से 130 बसों का संचालन किया जाता है। इसमें से 94 बसें परिवहन निगम की और 36 अनुबंधित बसें शामिल हैं। ठंड के मौसम में यात्रियों के लिए कोई प्रतीक्षालय तक नहीं है। पूछताछ के बाहर खुले बरामदे में यात्री ठिठुरते रहते हैं। हिन्दुस्तान की मुहिम ...