गोंडा, अक्टूबर 31 -- निजी बसों में तकनीकी खराबी और तेज रफ्तार के कारण हादसे थम नहीं रहे हैं। बीते दिनों काकोरी में चलती बस में आग लग गई थी, उसमें सवार यात्रियों ने कूदकर जान बचाई अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। इसी तरह बंगलुरु से श्रद्धालुओं को लेकर अयोध्या जा रही बस भी सड़क किनारे पलट गई। कई और हादसे बसों की तकनीकी खराबी और तेज रफ्तार के कारण हो रहे हैं। गोण्डा। जिले में गौरा चौकी, मनकापुर, छपिया को फर्राटा भरने वाली निजी बसें शहर में उतरौला रोड पर निजी स्थान पर बने मनकापुर बस अड्डे से संचालित होती है। यहां से मनकापुर और छपिया जाने वाले लोगों को आसानी से सवारी मिल जाती है। अब बढ़ती महंगाई की वजह से बस संचालक भी परेशान हैं। संचालकों का कहना है कि करीब 20 से 40 लाख रुपये तक की नई बस खरीदते हैं। इसकी करीब 60 से 80 हजार रुपये प्रतिमाह किस्त भी...