गोंडा, नवम्बर 21 -- जिले में कौशल विकास मिशन के तहत फिलहाल तीन केंद्र संचालित किए जा रहे हैं। मौजूदा सत्र में 850 युवाओं को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य शासन ने दिया है। शहर के आईटीआई में कौशल विकास केंद्र टाटा कंपनी के सहयोग से संचालित किया जा रहा है। यहां दो बैच में कुल 50 छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। गोण्डा। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन की ओर से 15 से 35 आयु वर्ग के दसवीं और बारहवीं पास युवाओं को प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वरोजगार के लिए तैयार किया जाता है। योजना के तहत कंप्यूटर, संवाद कौशल और अन्य कोर्सेज के माध्यम से युवाओं का कौशल निखारा जाता है। इसके लिए जिले में फिलहाल में तीन सेंटर क्रियाशील हैं। शासन से चालू सत्र में 850 युवाओं को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ। हिन्दुस्तान के बोले गोंडा मुहिम में शामिल युवाओं ने...