गोंडा, जुलाई 23 -- लोगों को मूलभूत व बुनियादी सहूलियतों को मुहैया कराने के वादे के साथ करीब 40 साल पहले यहां आवास विकास कॉलोनी का निर्माण किया गया। शहर के पूर्वी-उत्तरी छोर पर बसी इस कॉलोनी में मौजूदा समय में करीब 15 हजार से अधिक की आबादी रह रही है। गोण्डा। आवास विकास की दो कालोनियों प्रथम फेज और द्वितीय फेज को मिलाकर करीब 15 हजार आबादी निवास करती है। हर आवास तक सड़कें होने के बावजूद काफी संकरी बनी रहती है। लोगों ने आवासों के सामने पार्किंग बना रखी है। कोई भी चौपहिया वाहन कालोनी के बीच से आने आने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। सड़कें जगह जगह उबड़ खाबड़ या फिर इंटरलॉकिंग की ईंटें उखड़ी हुई। सड़क पर बह रहा नालियों का गंदा पानी, अजीब से हालात बने हुए हैं। कहने को 50 से अधिक पार्क, लेकिन दो-चार को छोड़कर कोई भी बच्चों के खेलने लायक नहीं बल्कि,...