गोंडा, जुलाई 22 -- गोण्डा। चालीस लाख आबादी वाले जिले में पर्यटक स्थल न होने से होटल संचालक को काफी निराशा है। हिन्दुस्तान के बोले गोंडा मुहिम में शामिल शहर के होटल संचालकों ने कहा कि अयोध्या से सटा होने के बाद भी सुविधाओं के मायने में शहर काफी अछूता नजर आता है। होटल संचालक दिग्गज पांडे ने कहा कि अगर सरकार जिले के खरगूपुर में स्थित प्रसिद्ध पृथ्वीनाथ मंदिर, उमरी बेगमगंज के मुकुंदपुर में स्थित बाराही देवी, छपिया के स्वामी नारायण मंदिर,परसपुर के तुलसीदास जन्मस्थली को कारीडोर योजना बनाकर पर्यटक को बढ़ावा दिया जा सकता है। इससे जिले में हर दिन अयोध्या आने वाले प्रतिदिन लाखों यात्री हमारे जिले में भ्रमण को आने लगेंगे। जिससे होटल संचालकों और रेस्टोरेंट संचालक की उम्मीदों पर एक नई मुस्कान चेहरे पर नजर आएगी। दिग्गज पांडे ने हिन्दुस्तान संवाद में कह...