गोंडा, अक्टूबर 6 -- जिले में शोरूम और दुकानों से घर या बाजार तक अधिकांश सामान छोटे मालवाहक वाहनों से पहुंचाए जाते हैं। विभिन्न एजेंसियों की ओर से भी इन्हीं वाहनों के जरिए दुकानों पर माल भेजा जाता है। गोण्डा। जिले में छोटे ट्रांसपोर्टर लगातार परेशानियों का सामना कर रहे हैं जबकि छोटे वाहनों की मदद के बिना सामान को इधर से उधर पहुंचाना खासा मुश्किल होता है। इसके बाद भी छोटे ट्रांसपोर्टरों को विभिन्न परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है। इनका कहना है कि यदि उन्हें गाड़ी खड़ी करने और व्यवसाय चलाने के लिए स्थाई जगह मिल जाए तो न सिर्फ उनकी आमदनी बढ़ सकती है, बल्कि शहर की यातायात व्यवस्था भी बेहतर हो जाएगी। मौजूदा समय में ट्रांसपोर्टरों को न तो पार्किंग की समुचित व्यवस्था मिल पा रही है और न ही बुनियादी सुविधाएं, जिससे उनका कामकाज प्रभावित हो रहा है। छो...