गोंडा, जून 23 -- बारिश का मौसम शुरू हो गया है। जिले में दूसरी ही बारिश में शहर की सड़कों से लेकर खेल मैदानों तक पानी भर गया है। शहर के अदम गोंडवी मैदान, गांधी पार्क, उतरौला रोड पर स्थित जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम, चेतना पार्क सहित आवास विकास कालोनी के पार्कों में बारिश का पानी भरने से खिलाड़ियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। हिन्दुस्तान की बोले गोण्डा टीम ने जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम के मैदान की स्थिति जाननी चाही तो लोगों ने कहा कि एक सप्ताह पहले हुई पहली ही बारिश में जलभराव हो गया है। खेल मैदान में जलभराव होने से खिलाड़ियों को अभ्यास में दिक्कत आती है। मैदान में इकट्ठा खेल प्रेमियों ने कहा कि हम खेल देखने आए थे। लेकिन मैदान बारिश का पानी भर जाने और न सुखने से सूना है। खेल मैदान में पानी भरने से मैदानों की सतह को नुकसान हो सकता है। ...