गोंडा, अगस्त 19 -- तरबगंज तहसील अंतर्गत नवाबगंज क्षेत्र में घाघरा और सरयू नदियां दो दर्जन से अधिक गांवों के लोगों पर कहर बनकर हर साल टूट पड़ती है। मनवर व विसुही नदियों की चपेट में दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में आ जाते हैं। इन नदियों के कछार इलाकों के लोग बाढ़ की विभीषिका को याद कर सिहर उठते हैं। गोण्डा। घाघरा के बढ़ते जलस्तर से सरयू नदी से सटे तरबगंज तहसील के नवाबगंज क्षेत्र के दर्जनों गांवों के लोगों की सांसें तेज हो गई हैं। इससे दस हजार से अधिक आबादी प्रभावित है। नवाबगंज क्षेत्र के ऐली परसौली, तुलसीपुर मांझा, बलुआ मौजा, गोकुला सहित अन्य गांवों की तीस हजार से अधिक आबादी बाढ़ से परेशान होती है। क्षेत्र के राधारमन सिंह, दिनेश सिंह, शरणजीत, निरंजन सिंह, सुबोध सिंह, अमृत लाल, रमेश सहित अन्य लोगों ने बताया कि जिले के जिम्मेदार अधिकारियों के लि...