गोंडा, जून 4 -- जिले में ऑनलाइन खरीदारों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। लोग घर बैठे खाद्य वस्तुएं, कपड़े, स्टेशनरी सामानों को ऑनलाइन आर्डर करके मंगवा रहे हैं। कुछ साल पहले यह व्यवस्था शहरी क्षेत्र में ही हुआ करती थी लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस व्यवस्था ने पैर पसारा है। गोण्डा। जिले में ऑनलाइन कारोबारियों को बढ़ावा देने के लिए अखबार, टीवी, रेडियो, होर्डिंग के जरिए ग्राहकों को लुभाने की कोशिश की जा रही है। ऐसे विज्ञापनों की अनदेखी करना मध्यवर्ग के लिए आसान नहीं होता है और इनमें से अनेक लोग बिना जरूरत के इन विज्ञापनों से प्रभावित होकर सामग्रियों की खरीदारी कर लेते हैं। ऑनलाइन कारोबारी आकर्षक छूट की पेशकश की झड़ी लगा देते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में भी कारोबार के इस नए चलन का विस्तार हो रहा है। जिसको लेकर हिन्दुस्तान के बोले गोण्डा कार्यक्...