गोंडा, जुलाई 11 -- केन्द्र और राज्य सरकारों की ओर से लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने की वृहद योजना के तहत जिले में भी पानी टंकियों का निर्माण किया गया। ग्राम पंचायत स्तर पर करीब 900 पानी टंकियों की मंजूरी मिली हुई है। गोण्डा। लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के दावों के साथ केन्द्र और राज्य सरकारों की ओर से पानी टंकियों के निर्माण की कई योजनाएं आईं लेकिन कुछ तो धरातल पर नहीं उतरी और कई आधी-अधूरी रह गई। करोड़ों के भारी भरकम बजट से योजनाओं के तहत टंकियों का निर्माण किया गया। लेकिन लोगों के हलक अभी भी सूखे के सूखे रह गए। नगरीय क्षेत्र की टंकी खराब होने से मुश्किलें जिला मुख्यालय की नगरीय क्षेत्र को देखें तो करीब पांच लाख आबादी के लिए बने तो 14 टंकियों और 28 पम्प हाउस हैं। लेकिन बनने के बाद से महज 25 पम्प हाउस ही संचालित बताए जा रहे हैं। नग...