गोंडा, अगस्त 27 -- देवीपाटन मंडल के मुख्यालय गोण्डा में मुख्य सड़क से लेकर चौक-चौराहे की यातायात व्यवस्था ठीक होने का नाम नहीं ले रही है। शहर के चौराहों के आसपास बड़ी संख्या में ऑटो, ई-रिक्शा के साथ अन्य वाहनों का जमावड़ा होता है। इससे सड़क संकरी हो जाती है, नतीजतन लोगों को आवाजाही में परेशानी उठानी पड़ती है। गोण्डा। शहर की प्रमुख सड़कों से लेकर चौक-चौराहों पर राहगीरों को ट्रैफिक जाम की समस्या से परेशानी उठानी पड़ती है। शहर में सबसे ज्यादा जाम स्टेशन रोड, बस स्टैंड के पास, गुड्डूमल चौराहा, सरकुलर रोड और पीपल चौराहे पर लगता है। स्थानीय दुकानदार सड़कों पर अनाधिकृत तरीके से दुकान सजाते हैं। हाईवे पर कई जगहों पर मौरंग, बालू, गिट्टी और सरिया, सीमेंट की दुकानों के बाहर सड़क पर ही भारी वाहनों को खड़ा कर सामान लादा जाता है। हिन्दुस्तान के बोले गो...