गोंडा, नवम्बर 28 -- 40 लाख की आबादी वाले जिले में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। बस जरूरत है प्रतिभाओं को निखारने की। जिले के कई खिलाड़ी अपनी प्रतिभा की बदौलत राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में मेडल हासिल कर चुके हैं। इसके बाद भी जिले में खेल सुविधाओं की कमी देखने को मिल रही है। शहर में उतरौला रोड पर स्थित जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम करीब दस एकड़ में बना हुआ है। अप्रैल 1989 में तत्कालीन संसदीय कार्यमंत्री शीला दीक्षित ने उद्घाटन किया था। इसके बाद जिले में खिलाड़ियों को स्टेडियम तो मिला लेकिन समय के साथ सुविधाओं में इजाफा नहीं हुआ है। गोण्डा। शहर के उतरौला रोड स्थित जवाहर लाल नेहरू स्पोर्ट्स स्टेडियम में आधुनिक खेल सुविधाएं बहाल नहीं हो सकीं हैं। जिले में खिलाड़ियों की मांग के अनुरूप खेल सुविधाएं न होने से खिलाड़ी राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय प्रति...