गोंडा, नवम्बर 30 -- जिले में ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता बढ़ाने के लिए सोलर संयंत्रों की स्थापना का काम बदस्तूर जारी है। विभागीय जानकारी के अनुसार पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत अब तक जिले में 1138 स्थानों पर सोलर संयंत्र लगाए जा चुके हैं। वर्तमान वित्तीय वर्ष में 1700 नए संयंत्र लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। शासन की इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में ऊर्जा संकट को दूर करना और किसानों को सिंचाई के लिए वैकल्पिक स्थायी ऊर्जा उपलब्ध कराना है। हिन्दुस्तान बोले गोण्डा मुहिम में ग्रामीणों ने खेती और घरेलू जरूरतों को देखते हुए सौ प्रतिशत अनुदान पर सोलर संयंत्र देने की मांग उठाई है। लोगों का कहना है कि सोलर प्लेट की ऊंची कीमतें और अनुदान योजना तक ग्रामीणों की सीमित पहुंच बड़ी बाधा बन रही है। ग्रामीणों का कहना है कि सोलर प...