गोंडा, मई 27 -- देश-दुनिया में क्रिकेट के दीवानों की कमी नहीं है। जिले के तमाम बच्चे भी क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करके अपना नाम रोशन करना चाहते हैं। इसी उम्मीद में सैकड़ों बच्चे रोजाना शहर के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम, अदम गोंडवी मैदान के साथ निजी स्तर पर कई स्कूलों में प्रैक्टिस करते हैं। हिन्दुस्तान ने बोले गोंडा मुहिम के तहत क्रिकेटरों से उनकी समस्याओं पर बातचीत की। सबने एक सुर में सुविधाओं में इजाफे की वकालत की। गोण्डा। क्रिकेट के प्रति लोगों का जुनून किसी से छिपा नहीं है। जिले के तमाम बच्चों का सपना भी सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, रोहित शर्मा की तरह खेलकर देश का नाम रोशन करना है। लेकिन जिले में सुविधाओं की कमी से प्रतिभाएं दम तोड़ रहीं है। एक अनुमान के मुताबिक पांच सौ से ज्यादा क्रिकेटर अपना भविष्य संवारने के लिए दिन-रात मेहनत कर रह...