गोंडा, अगस्त 5 -- केंद्र और राज्य सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने को लेकर पहल कर रही है। पर्यटक स्थलों को बेहतर बनाने के साथ ही चौड़ी सड़क, निर्बाध बिजली और परिवहन सेवाएं बेहतर किए जाने की जरूरत है। जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर छपिया ब्लाक क्षेत्र में भगवान घनश्याम की जन्मस्थली है। गोण्डा। जिले के पूर्वी छोर पर स्थित छपिया ब्लाक में भगवान घनश्याम की जन्मस्थली है। यहां पर हर साल हजारों की संख्या में देश-विदेश से हरि भक्त दर्शन पूजन करने आते हैं। इन हरि भक्तों को यहां आने के लिए बड़ी कठिनाइयों से गुजरना पड़ता है। छपिया रेलवे स्टेशन पर गिनी-चुनी ट्रेनों का ठहराव होने से अधिकांश लोगों को अयोध्या या दूसरे ट्रेनों से उतरकर मंदिर तक जाना पड़ता है। ज्यादातर श्रद्धालुओं को जिला मुख्यालय स्थित रेलवे स्टेशन पर उतरकर सड़क मार्ग से यात्रा करनी पड...