गोंडा, अक्टूबर 30 -- कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) को जनसेवा केंद्र के नाम से जाना जाता था। इन केंद्रों पर जनता के हित से जुड़ी योजनाओं के संचालन का बड़ा दारोमदार है। जिले में 1800 सीएससी संचालित हो रहे हैं। सरकार ने इन केंद्रों के जरिए ई-गवर्नेंस योजना के तहत सिंगल विंडो सिस्टम से आय, जाति, निवास प्रमाणपत्र, आधार कार्ड बनवाने जैसी सुविधाएं प्रदान की हैं। गोण्डा। जिले में डिजिटल सेवाओं के विस्तार के साथ कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में रोजगार का एक मजबूत आधार बन चुके हैं। वर्तमान समय में जिले में कुल 1800 सक्रिय सीएससी संचालित हो रहे हैं। इनके जरिए लगभग दस हजार युवाओं को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिला है। इससे बड़ी संख्या में बेरोजगारों को घर के पास ही काम मिल रहा है और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार देखने क...