गोंडा, अगस्त 4 -- कॉलोनियों का नाम सुनते ही यही लगता है कि कम से कम बुनियादी सुविधाएं जरूर होंगी। लेकिन गोण्डा की बरसों पुरानी कॉलोनियों अपवाद हैं। लोगों को मूलभूत व बुनियादी सहूलियतों को मुहैया कराने के वादे के साथ करीब 43 वर्ष पहले बसाई गई कॉलोनियों की हालत खराब है। गोण्डा। जिले में हाउसिंग कॉलोनी के अलावा जेल कॉलोनी और पीडब्ल्यूडी कॉलोनी को मिलाकर करीब आठ हजार की आबादी निवास करती है। हर आवास तक सड़कें होने के बावजूद आवास से सड़क तक कनेक्टिविटी नहीं है। खड़ंजा लगा होने और पुराना हो जाने से जगह-जगह गड्ढे बने हुए हैं जिसमें जरा भी बारिश से जलभराव हो जाता है। लोगों ने आवासों के सामने पार्किंग बना रखी है। कही टीन शेड डाल रखे हैं। जबकि पीडब्ल्यूडी व जेल कॉलोनियों में यह भी व्यवस्था बनाने को जगह नहीं है। कोई भी चौपहिया वाहन कॉलोनी के बीच से आने...