गोंडा, नवम्बर 6 -- जिले में सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है, जिसमें नियमों की अनदेखी करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। सड़क हादसों को कम करने के लिए सरकार यातायात नियमों का पालन करने, ओवर-स्पीडिंग, नशे में ड्राइविंग और गलत दिशा में वाहन चलाने से बचने पर जोर दे रही है। गोण्डा। सड़कों पर बढ़ते हादसों के बावजूद बड़ी संख्या में लोग यातायात सुरक्षा नियमों की अनदेखी कर रहे हैं। जागरूकता की कमी के कारण बहुत कम लोग ही सुरक्षित घर पहुंचने के लिए नियमों का पालन करते दिखते हैं। सड़कों पर बिना हेलमेट बाइक चलाना, तीन सवारी बैठाना, नाबालिगों द्वारा वाहन चलाना और बिना नंबर प्लेट या एचएसएनपी वाले वाहन सड़कों पर आम तौर पर देखे जा सकते हैं। ये सभी गतिविधियां सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करती हैं। इनमें सरकारी विभागों के अधिकारियों के वाहन भी शामिल हो...