गोंडा, जुलाई 14 -- उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली आपूर्ति कराने व सहूलियतों के लिए सरकार की ओर से नियमित कर्मचारियों की जगह संविदा कर्मियों की तैनाती की गई है। जिले में कुल 42 उपकेन्द्रों से निकलने वाले 164 फीडरों से आपूर्ति की जाती है। गोण्डा। करीब 4.26 लाख उपभोक्ताओं को गोण्डा जिले में आपूर्ति मुहैया कराने के लिए कुल 650 संविदा कर्मी कार्यरत है, जो नाकाफी बताई जा रही है। जिसके चलते जिले में मौजूद कुल 42 उपकेन्द्रों का संचालन ढंग से नहीं हो पा रहा है। बताते हैं कि हर फीडर पर एक गैंग के हिसाब से दिन व रात के लिए तीन गैंग होना चाहिए। हर उपकेन्द्र पर पांच से छह फीडर मौजूद है। यानी कि तीन शिफ्टों में कार्य करने के लिए 90 से 108 संविदा कर्मियों की जरुरत है। लेकिन मौजूदा समय में महज हर उपकेन्द्र महज 15 से 16 संविदा कर्मियों से काम चलाया जा रहा है। ...