गोंडा, अक्टूबर 1 -- आबादी के साथ साथ जिले में सड़कों पर फर्राटा भरने वाले वाहनों की संख्या मे तेजी से इजाफा तो हुआ है। इन बढ़ते वाहनों के सापेक्ष सड़कों का न तो चौड़ीकरण किया गया और न ही जिले के किसी भी बाजार में पार्किंग की व्यवस्था करने की पहल की गई। जिसके चलते हर दिन शहर का प्रमुख चौक बाजार, रानी बाजार से लेकर दूर दराज के बाजारों की संकरी सड़कों पर जाम नजर आता है। हिन्दुस्तान के बोले गोंडा मुहिम में नगरीय क्षेत्र की संकरी सड़कें और अवैध रूप से सड़कों पर अतिक्रमण बढ़ने से जाम की स्थिति बनी रहती है। गोण्डा। शहर के विस्तार और वाहनों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी ने यातायात व्यवस्था को चरमराकर रख दिया है। पहले से ही कम चौड़ी सड़कों पर अवैध रूप से खड़ी गाड़ियां अब बड़ी समस्या बन गई हैं। नतीजा यह है कि आए दिन जाम की स्थिति पैदा होती है और आमज...