गोंडा, जुलाई 3 -- स्वस्थ गोण्डा-सुंदर गोण्डा स्लोगन को चरितार्थ करने के लिए विभिन्न वार्डों की साफ-सफाई और कूड़ा प्रबंधन के इंतजाम निकायों की ओर से किए गए हैं। सभी वार्डों में निकायों व पालिका के सफाई कर्मियों के द्धारा सुबह व शाम साफ-सफाई किए जाने के दावे हैं। इसके बावजूद हाईवे से लेकर मोहल्ले की सड़कों, गलियों, चौराहों और नुक्कड़ों पर कूड़े के ढेर लगे हुए मिलते हैं। नालियों का मलबा भी सड़क किनारे जमा कर दिया जा रहा है। जिसको लेकर कारोबारी आपत्तियां भी कई बार जता चुके हैं। आलम यह है कि खाली प्लाट हो या मोहल्ले में गड्ढे, कूड़े से पटे दिखते हैं। वहीं विभाग के मुताबिक जो कूड़ा-कचरा प्रतिदिन साफ-सफाई से निकलता है उसे डंपिंग ग्राउंड भेजकर निस्तारित कराया जा रहा है। हिन्दुस्तान ने बोले गोण्डा मुहिम के तहत नगरीय गोण्डा क्षेत्र की पड़ताल की तो यहां की ...