गोंडा, जून 30 -- शहर को जगमगाने का दावा नगर पालिका प्रशासन भले ही करता हो लेकिन गोंडा-लखनऊ मुख्य मार्ग के साथ ही अन्य मोहल्लों में स्ट्रीट लाइटें खराब होने से शाम ढलते ही अंधेरा छा जाता है। जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी झेलनी पड़ रही है। हिन्दुस्तान के बोले गोण्डा मुहिम में सिविल लाइन और पंतनगर के लोगों से संवाद में कहा कि सड़कों पर स्ट्रीट लाइटें न लगने व खराब होने से रात को बच्चे व बुजुर्ग अक्सर अंधेरे में गिरकर चोटिल हो जाते हैं। लेकिन पालिका प्रशासन गलियों का अंधेरा दूर करने का प्रयास नहीं कर रहा है। विभागीय जानकारों की माने तो शहर में 27 वार्ड हैं। इसकी आबादी लगभग तीन लाख के करीब है। इनकी सुविधाओं के लिए छह हजार से अधिक स्ट्रीट लाइटें लगाई गई है। इनमें से रानी पुरवा मार्ग, आईटीआई से डाकखाना मार्ग, एलबीएस से आईटीआई, जेल रोड की सड़...