गोंडा, सितम्बर 23 -- जिले में शारदीय नवरात्र पर देवी मंदिरों के अलावा करीब 22 सौ स्थानों पर पूजा पंडालों में मां दुर्गा की प्रतिमा रखकर श्रद्धालु पूजा-अर्चना करते हैं। नवरात्र पर शहर से लेकर गांव तक उल्लास का माहौल है। दुर्गा पूजा पंडालों में सुबह-शाम आरती और भजन-कीर्तन करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का जमावड़ा होता है। गोण्डा। प्रसिद्ध शक्ति पीठ मां पाटेश्वरी देवी के नाम पर ही मंडल का नाम देवीपाटन रखा गया है। गोण्डा जिले में मां बाराही देवी, काली भवानी, खैरा भवानी, माता बानगढ़ मंदिर और मां पटमेश्वरी देवी के मंदिर में दर्शन-पूजन करने के लिए भक्तों का तांता लगा रहता है। इसके अलावा शारदीय नवरात्र में 2195 स्थानों पर देवी प्रतिमाएं रखकर श्रद्धालु आराधना कर रहे हैं। नवरात्र पर्व आते ही धार्मिक आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिलता है। ...