गोंडा, सितम्बर 1 -- जिले के प्रमुख बाजारों में मुख्यालय का चौक बाजार (दयानंद नगर) को कारोबारियों का हृदय माना जाता है। हजारों की संख्या में लोग यहां खरीदारी करने आते हैं। इन लोगों को समस्याओं से जूझना पड़ता है। अतिक्रमण सहित कई समस्याएं मुंह बाए खड़ी हैं। सबसे बड़ी समस्या तो जल निकासी है। गोण्डा। शहर के दयानंद नगर वार्ड के ज्यादतर हिस्सों में दुकानें और बाजार आते हैं। शहर का मुख्य बिंदु माने जाने वाला ये मोहल्ला चौक बाजार भी कहा जाता है। लेकिन यह इलाका बुनियादी सुविधाओं से दूर है। यहां की पहचान शहर का मुख्यबाजार और चूड़ी गली है। दयानंद मोहल्ले में पार्किंग से लेकर अतिक्रमण व सफाई व्यवस्था सब नदारद हैं। यहां की कई संकरी गलियों की नियमित सफाई भी नहीं होती है। यहां के स्थानीय और दुकानदारों ने कई बार समस्याओं का समाधान कराने की मांग की लेकिन ...