गोंडा, जून 20 -- जिला मुख्यालय पर उतरौला रोड स्थित फल और सब्जी मंडी में साफ-सफाई से लेकर अन्य व्यवस्थाएं खराब होती जा रही हैं। हिन्दुस्तान ने बोले गोंडा मुहिम के तहत फल और सब्जी मंडी की अव्यवस्था को लेकर व्यापारियों और किसानों की समस्याएं प्रमुखता से उजागर की थीं। इसके बाद भी मंडी प्रशासन और जिम्मेदार अफसरों ने यहां की समस्याएं दूर करने के लिए कोई पहल नहीं की। मंडी के व्यापारियों ने बताया कि लाखों रुपये टैक्स के रूप में मंडी समिति वसूलती है लेकिन सुविधाएं मुहैया कराने के नाम पर सिफर है। भीषण गर्मी में यहां लोगों के लिए पेजयल की व्यवस्था तक नहीं की गई है। छुट्टा जानवरों के आतंक से व्यापारियों से लेकर हर कोई परेशान हैं। व्यापारियों का कहना है कि हम लोगों की समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। गोण्डा। मंडल मुख्यालय पर स्थित फल एवं सब्जी मंड...