गोंडा, अक्टूबर 23 -- जिले में महिलाओं को सशक्त व बेटियों को निडर बनाने की मंशा से मिशन शक्ति अभियान जोर-शोर से चलाया जा रहा है। इसके तहत कई तरह के अभिनव प्रयोग भी किए जा रहे हैं। एंटी रोमियो टीम चौराहे-चौराहे पर शोहदों के हौसले पस्त कर रही है। वहीं मिशन शक्ति के तहत थानों में मिशन शक्ति केंद्र की स्थापना की गई है। गोण्डा। मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत महिला एवं बालिका सुरक्षा, सम्मान तथा आत्मनिर्भरता को सुदृढ़ बनाने के लिए जिले के राजपत्रित अधिकारी व एण्टी रोमियो स्क्वायड टीमों द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। इस दौरान टीमें गांवों, कस्बों एवं सार्वजनिक स्थलों पर चौपाल लगाकर स्थानीय महिलाओं एवं बालिकाओं से सीधा संवाद स्थापित कर रही हैं। कार्यक्रम में टीमें महिलाओं व बालिकाओं को महिला सशक्तीकरण, सा...