गोंडा, अक्टूबर 19 -- दीपावली पर झुलसकर अस्पताल आने वाले मरीजों के लिए पर्याप्त इलाज का दावा स्वास्थ्य महकमा कर रहा है। 50 पीएचसी, 16 सीएचसी के अलावा मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध बाबू ईश्वर शरण अस्पताल में इमरजेंसी में जलने के इलाज से संबंधित दवाएं भी उपलब्ध कराई जा चुकी हैं। गोण्डा। मंडल मुख्यालय पर स्थित मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध बाबू ईश्वर शरण अस्पताल में विभिन्न कारणों से जलकर आने वाले मरीजों के इलाज की व्यवस्था है। जलने के मामलों में घायल होने वाले मरीजों के लिए अलग से 12 बेड का बर्न वार्ड बनाया गया है। इस वार्ड को अन्य वार्डों से दूर अलग अस्पताल के एक किनारे पर बनाया गया था। वार्ड में मरीजों को कोई दिक्कत न हो, इसके लिए विशेष व्यवस्था भी की गई थी। वार्ड में दो एसी भी लगाए गए हैं। जलने या झुलसने वाले मरीजों को संक्रमण न हो, इसके लिए वार्ड मे...