गोंडा, नवम्बर 11 -- गोण्डा का पौराणिक पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर आज अपनी उपेक्षा की कहानी कह रहा है। जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर स्थित यह मंदिर न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि सांस्कृतिक और पर्यटन की दृष्टि से भी इसकी पहचान अद्वितीय है। गोण्डा। जनपद मुख्यालय से लगभग तीस किलोमीटर दूर कस्बा खरगूपुर के निकट स्थित महाभारत कालीन पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर और समीप स्थित तपोस्थली झालीधाम धार्मिक आस्था, इतिहास और संस्कृति का अद्भुत संगम हैं। हजारों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र यह स्थल धीरे-धीरे पर्यटन स्थल के रूप में पहचान बना रहा है, लेकिन दुर्भाग्य यह है कि प्रशासनिक उदासीनता, सुविधाओं की कमी और अधूरे विकास कार्यों के कारण यह धरोहर आज भी अपनी चमक नहीं पा सकी है। हिन्दुस्तान बोले गोण्डा मुहिम में लोगों ने पृथ्वी नाथ और झालीधाम ...