गोंडा, अगस्त 8 -- शहर में साफ-सफाई व्यवस्था बेहतर होना यहां के लोगों की विचारधारा को दर्शाता है। शहर के प्रमुख मोहल्लों में शुमार पटेल नगर पश्चिम वार्ड में तमाम संभ्रांत लोग रहते हैं। इस वार्ड की पहचान ईदगाह और पांडे तालाब है। गोण्डा। शहर के बीचों-बीच स्थित पटेल नगर मोहल्ले में अतीत में गणमान्य लोगों के आवास थे। मोहल्ले में दर्जनों रिहायशी कोठियां आज भी मौजूद हैं हालांकि इसमें कुछ बहुत जर्जर हो चुकी हैं। शहर का दिल कहे जाने वाले इस वार्ड में मौजूदा समय करीब 20 हजार से अधिक आबादी रह रही है। पांच सौ से अधिक रिहायशी आवासों वाला यह वार्ड इतने वर्षों के बाद भी मूलभूत समस्याओं से जूझ रहा है। बताते हैं कि इस वार्ड में बलरामपुर की रानी जामवंती कुंवरि ने पौराणिक दुखहरन नाथ मंदिर के सामने जलाशय (पांडेय तालाब ) का निर्माण कराया था, जो आज भी कई एकड़ ...